दंतेवाड़ा : महामारी के प्रकोप के बावजूद गावों में बढ़ी सड़क निर्माण की रफ्तार
दंतेवाड़ा : महामारी के प्रकोप के बावजूद गावों में बढ़ी सड़क निर्माण की रफ्तार

सालो पहले देखा सपना सड़क का अब हो रहा है राह पूरा

दंतेवाड़ा, 28 मई 2021

 छत्तीसगढ़ शासन जनजाति और वनांचल क्षेत्रों में आवागमन सुविधा बढ़ाने के लिए विशेष जोर दे रही है। अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिला होने तथा दुरस्थ अचंल के ग्रामों में आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुये, जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो का निर्माण किया। जिसमें विभाग को वहां तक पहुंचने मे ंकई दिक्कतों को सामना करना पड़ा कभी नक्सलियों का डर तो कभी जंगली जानवर नदी-पहाड़ का खतरा लेकिन अपने इरादों से किसी ने हार नही माना और सड़क का निर्माण में लगे रहे जिसके फलस्वरूप दूरस्थ गांव जिला मुख्यालय से जुड़ गये है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा जिले के सुरक्षाबलों के साथ मिलकर अथक प्रयास से असंभव को संभव कर दिखाया। जिसके अंतर्गत पल्ली से बारसूर मार्ग लंबाई 21.00 कि.मी. पर अबूझमाड़ से लगे हिस्सों में मार्ग तथा 28 नग पुल-पुलियों का निर्माण करवाया। ठीक उसी प्रकार सुकमा संभाग द्वारा कार्य न कर पाने के कारण दन्तेवाड़ा संभाग को हस्तांतरित कार्य अरनपुर से जगरगुण्डा- कोण्डासांवली मार्ग लं. 1160 कि.मी में मार्ग को 4 भागों में विभक्त कर लबाई 4.80 कि.मी का कार्य 06 नग पुल-पुलियों सहित किया गया। दोनों ही क्षेत्र जिले के सघन नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र है इन स्थानों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, दन्तेवाड़ा जिला के सहयोग से लोक निर्माण विभाग द्वारा साहस का परिचय देते हुए कार्य किया तथा वर्तमान में इन क्षेत्रों में शेष कार्य प्रगति पर है। मार्ग के पूर्ण होने से इस क्षेत्र के आम जनता लाभान्वित हो रहे है। इस पथ की अहमियत यह है कि यदि यह न हो इस पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का जीवन ठहर जाएगा।

स.क्र./453

Source: http://dprcg.gov.in/

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *