कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी रहे उपस्थित, बच्चों को दी शुभकामनाएं
दुर्ग 23 मई 2021

बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले के छात्र छात्राओं को आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह खूब पढ़ाई करने का संदेश दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान बनाना बड़े गौरव का विषय है। आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते रहें, सफलता आपके कदम चूमती रहेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ‘‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना‘‘ के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक वितरण किया जाता है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2018-2019 और 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह रूप से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आज दोपहर 12ः00 बजे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से रूबरू हुए।

वर्ष 2019 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से कु. साक्षी मिश्रा श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कु. मोनिका यादव सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय । कक्षा 12वीं से कु. मनीषा कुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3, श्री लक्की देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह और कु. नम्रता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी।

वर्ष 2020 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से कु. महक यादव शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई, श्री आदर्श गिरी ज्योति अंग्रेजी माध्यम उत्तर माध्यमिक विद्यालय चरौदा  और कु. संजना बंछोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई। कक्षा बारहवीं से श्री सौरभ साहू शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई, कु. नेहा वर्मा शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई और कु. मीनल हिरवानी शासकीय आदर्श कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग ।

25 मई और 26 मई को धमधा के गांव-गांव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर, धमधा प्लान अंतर्गत कोविड संक्रमण को नीचे लाने होंगे गहन प्रयास
– शिविरोें के पूर्व व्यापक मुनादी और चिन्हांकन भी होगा

दुर्ग 23 मई 2021/कोविड संक्रमण के पूरी तरह रोकथाम के लिए अपनाए गए धमधा मॉडल अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का प्लान किया गया है। इन शिविरों के पूर्व व्यापक रूप से सर्विलेंस का कार्य हो रहा है। इनमें चिन्हांकित लोगों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जा रहा है जहां व्यापक जांच की सुविधा है। एसडीएम श्री ब्रजेश क्षत्रिय ने बताया कि शिविरों का प्लान कर लिया गया है। व्यापक मुनादी भी कराई गई है। गांव में ही जांच हो जाने से आरंभिक समय मे ही केसेस को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी। विकसखंड धमधा के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर एवं कोविड-19 तहत सैंपलिंग का कार्य 25 मई और 26 मई करने हेतु सेक्टर सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है। शिविर स्थल ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी होगा और समय प्रातः 10ः30 से 2ः00 बजे तक होगा।  25 मई को ग्राम भरनी, ग्राम घोटवानी, ग्राम अहेरी, ग्राम रूहा ,ग्राम मलपुरिकला, ग्राम अहेरी, ग्राम डोमा, ग्राम अछोटी बाड़ी और ग्राम नंदिनीखुदनी में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 26 मई को ग्राम परसबोड, ग्राम भाठाकोकड़ी, ग्राम धिकुड़िया, ग्राम बागडुमर, ग्राम सिलतरा, ग्राम कपसदा और ग्राम पोटिया में आयोजित की गई है।  

Source: http://dprcg.gov.in/