• मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से बनी सड़क का मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

धमतरी, 10 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों से कल वर्चुअल लोकार्पित हो रहा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना 12 किलोमीटर लंबी रुद्री से सांकरा (छाती) पहुंच मार्ग। लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क की स्वीकृति मिली और छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 12 करोड 10 लाख की लागत से बनकर तैयार की गई है।

यह सड़क एक तरह से बायपास का काम करते हुए नगरी से होकर राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले और उस तरफ से नगरी, रुद्री की ओर आने वाले राहगीरों के लिए समय बचाने और धमतरी शहर के ट्रैफिक के दबाव को कम करती है। इस सड़क के बन जाने से लोग अब रुद्री के मुख्य नहर किनारे बनी इस पहुंच मार्ग से होते हुए छाती( सांकरा) आसानी से पहुंच सकते हैं। इससे रुद्री, शंकरदाह, कोलियारी, सम्बलपुर और सांकरा के लगभग 9,964 ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा तो हुई ही है। साथ ही नहर किनारे खेती करने वाले किसानों को भी राहत मिली है।