धान खरीदी, नियंत्रण कक्ष स्थापित
धान खरीदी, नियंत्रण कक्ष स्थापित

रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यक्रम के लिए विपणन संघ मुख्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पदस्थ किया गया है। इस संबंध मंे सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की ओर से जारी आदेश पर महाप्रबंधक श्री दिलीप जायसवाल को नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में श्री मनुगौरव सिंह प्रोग्रामर, श्री संतोष पाठक उपप्रबंधक एवं श्री जितेन्द्र कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्य का निर्वहन करेंगें। रविवार एवं शासकीय अवकास के दिनों में अन्य कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है।

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0771-2425450, मार्कफेड वेब साइट एड्रेस www.markfed.cg.nic.in ई मेल mf_ctrlroom_raipur@nic.in एवं धान उर्पाजन संबंधी वेबसाइट www.khady.cg.nic.in है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *