दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

नारायणपुर 25 मई 2021

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का आधार पंजीयन कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए जिले में आधार पंजीयन शिविर स्थापित किये गये हैं। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिले में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इन आधार पंजीयन केन्द्रों को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर श्री साहू ने ईडीएम कामरान खान को दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में बनाये गये 10 आधार पंजीयन केन्द्रों को प्रारंभ किया गया है, जिसमें गा्रम पंचायत कुकड़ाझोर, ओरछा, हलामीमुंजमेटा, भाटपाल, बेनूर, बड़गांव, नगर पालिका, स्टेट बैंक नारायणपुर और पोस्ट आफिस में शामिल है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इन आधार पंजीयन केन्द्रों में कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए लोगों का आधार पंजीयन निःशुल्क किया जाये। इसके साथ ही आधार पंजीयन में हुई गलतियोें को भी सुधार जाये।
एस.शुक्ल/राहुल/426

Source: http://dprcg.gov.in/