WhatsApp Group

suicide-agencies - कोहकामेटा ग्राम से विष्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पखवाड़े की हुई शुरुआत
suicide-agencies - कोहकामेटा ग्राम से विष्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पखवाड़े की हुई शुरुआत


नारायणपुर । जिले में विष्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के पखवाड़े की शुरुआत बीते 6 सितम्बर को अबूझमाड़ के कोहकामेटा में रैली निकालकर की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोहकमेटा के प्रभारी डॉक्टर कमलेश इजारदार के द्वारा स्टाफ नर्सों को साथ लेकर रैली निकाली गई। पोस्टर में माड़ की लोकल भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था ताकि माड़ के लोगों को समझने में आसानी हो।

ज्ञात हो कि पिछले महीने कोहकमेटा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी वजह प्रेम संबध में असफलता और घर वालों के द्वारा डांट फटकार पाया गया था। इस तरह के मानसिक विकृतियों को रोकने के लिए लोकल भाषा बोली में बैनर पोस्टर के द्वारा अबूझमाड़ के लोगों को रैली निकाल कर जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कोहकामेटा के प्रभारी डाक्टर कमलेष इजारदान ने पोस्टर बनाकर गांव के लोगों को जागरूक किया।          

इसे भी पढ़ें  सेंगो बाई के 4 सदस्यीय परिवार को मिला 35 किलो मुफ्त चावल