नारायणपुर 03 फरवरी 2020

 मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 14 फरवरी 2020 तक जिले के 1,56,100 लोगों के मलेरिया टेस्ट किया जाना है। रविवार  2 फरवरी 2020 तक 74841 व्यक्तियों का मलेरिया का टेस्ट हो चुका है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को 14 फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए है। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत 15 जनवरी 2020 से शुरू हुई है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में लगभग 48 प्रतिशत ही व्यक्तियों का मलेरिया टेस्ट हुआ है।

            इस अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए कलेक्टर द्वारा 187 दलों का गठन किया गया है, एक दल में 4 सदस्य है। इस प्रकार लगभग 750 प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकताओं के साथ मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों की मलेरिया की सघन जांच कर रहे है। कलेक्टर ने अब तक किए गए मलेरिया टेस्ट को संतोषजनक नहीं पाया है, जबकि जिले में पर्याप्त संख्या में जिला स्तरीय पर्याप्त टीम/सेक्टर अधिकारियों का गठन किया गया है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को शासन की महती कार्यक्रम -मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान -मलेरिया मुक्त नारायणपुर कार्यक्रम को सफल बनाने समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

पाराषर/141