नारायणपुर  : स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
नारायणपुर : स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

 नारायणपुर जिला मुख्यालय के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान मे आज देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने पुलिस विभाग के वीर जवान जिन्होंने कार्य करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद  श्री सुबरन सिंह भण्डारी,  शहीद श्री पूरन सिंह यादव, शहीद श्री विसम्बर मेढ़िया, शहीद श्री धनीराम उसेण्डी, शहीद श्री सुखचंद साहू, शहीद श्री महेन्द्र सिंह परिहार, शहीद श्री मंगतूराम पोटाई, शहीद श्री फिरतूराम बड़दा, शहीद श्री बलीराम पोटाई, शहीद श्री जुगब्बीर चुरेन्द्र, शहीद श्री समारू राम बट्टी, शहीद श्री दानसाय शोरी, शहीद श्री पंकज सूर्यवंशी, शहीद श्री पूरन सिंह पोटाई, शहीद श्री भुवनेश्वर मण्डावी, शहीद श्री संतोष मरकाम, शहीद श्री देवनाथ पुजारी और शहीद श्री राजूराम नेताम, शहीद श्री संतुराम, शहीद श्री कनेर उसेण्डी, शहीद श्री जयलाल उईके, शहीद श्री विजय पटेल, शहीद श्री कालेन्द्र प्रसाद, शहीद श्री कमल मंडावी और शहीद श्री देवकरण के परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनका हालचाल पूछा।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे ने शहीदों के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम के अलावा कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, कमांडंेट 16वीं बटालियन श्री जितेन्द्र शुक्ल, आईटीबीपी के कमाडेंट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्रकार, के अलावा एसडीएम श्री दिनेष कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरीषंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेष सिन्हा, रामसिंह सोरी के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।