नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार
नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार
  • मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन
  • पुलिस ने बताया कि कार से कुल 37 लाख 28 हजार 900 रुपए नगद बरामद हुआ।

महासमुंद जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नोटों से भरी एक कार जब्त किया है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन में चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी सियाज कार क्रमांक MH 09 ET 8986 को रोककर पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में नगदी लेकर महासमुंद की ओर जा रही है। इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने ओडिशा से आने वाली वाहनों की जांच की। सिंघोड़ा पुलिस ने कार में सवार पीताम्बर शिवाजी माने और अविनाश सिंगारे को ​गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ओडिशा से आ रहे थे फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

वाहन चालक के गोलमोल जवाब से पुलिस ने दस्तावेज की जांच की। इसके बाद कार की तलाशी के दौरान पुलिस को सीट के पीछे बने चेंबर में रखे हुए रुपए का बंडल मिला। ​पुलिस ने बताया कि कार से कुल 37 लाख 28 हजार 900 रुपए नगद बरामद हुआ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *