पंडरी कपड़ा मार्केट में जिधर नाली वहां सड़क ऊंची और ढाल डिवाइडर की ओर, भरा पानी
पंडरी कपड़ा मार्केट में जिधर नाली वहां सड़क ऊंची और ढाल डिवाइडर की ओर, भरा पानी

रायपुर । देवेंद्रनगर सिंधी कॉलेज के सामने पंडरी कपड़ा मार्केट की रोड का हाल में चौड़ीकरण हुआ और मंगलवार की बारिश में सड़क के बीचोबीच डिवाइडर से लगकर घुटनों तक पानी भर गया। बारिश ने ही इस सड़क पर एप्लाई की गई उल्टी रोड इंजीनियरिंग की पोल खोल दी है। सड़क की ढाल किनारे से डिवाइडर की ओर बना दी गई है, जबकि यह उल्टी होनी चाहिए यानी डिवाइडर से किनारे की ओर, जहां नाली है। ताकि बारिश का पानी सड़क पर रुकने से बजाय नाली से निकल जाए।

मार्केट के अंदर का पानी भी नाली में न जाकर सड़क पर भरा है, जबकि चौड़ीकरण से पहले ऐसा नहीं था। यह सड़क पंडरी कपड़ा मार्केट के पास गेट नंबर-6 से लगी है। इसके पास ही देवेंद्रनगर थाना और गर्ल्स कालेज है। इसके ठीक सामने की सड़क पर लगभग 100 मीटर तक पानी भरा है। लोगों ने बताया कि ऐसा पिछले एक माह में तीन-चार बार हुआ है और सड़क पर भरा पानी निकलने में घंटों लग रहे हैं।

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल को किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *