फसल बीमा सप्ताह एक दिसम्बर से
फसल बीमा सप्ताह एक दिसम्बर से

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय द्वारा राज्य में रबी फसलों के बीमा हेतु जनजागरूकता तथा अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में लाने हेतु एक दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित होने वाले फसल बीमा सप्ताह के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा जनजागरूकता के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश सभी जिलों को जारी किए गए हैं।

एग्रीकल्चर एवं इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा बजाज एलांयस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के पदाधिकारियों को बीमा सप्ताह के दौरान जिला एवं तहसील स्तर को कार्यालयों से समन्वय कर अधिक से अधिक कृषकों को फसल बीमा आवरण में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें  28 नवम्बर को एनसीसी डे

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *