जिला अस्पताल में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी दिवस मनाया
जिला अस्पताल में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी दिवस मनाया

बलौदाबाजार । माईक्रोस्कोप के आविष्कारक सर एण्टोनी वॉन ल्यूवेनहॉक का जन्म दिवस आज 24 अक्टूबर को जिले में मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल परिसर में इस मौके पर केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि वर्ष 1673 में सर न्यूवेनहॉक ने माईक्रोस्कोप की खोज की थी। इसके बाद ही चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी की महत्ता प्रतिपादित हुई।

उन्होंने अपने जीवन काल में विभिन्न प्रकार के लगभग 250 माईक्रोस्कोप का  निर्माण किया। इस अवसर पर कोरोना काल में शहीद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन  छ ग मेडिकल लेब टेक्नोलोजी प्रकोष्ठ की जिला ईकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिला अस्पताल के पैथोलोजिस्ट डॉ. अशोक वर्मा सहित पैथोलोजी विभाग से जुड़े रोहित वर्मा, जे.पी.वर्मा,डी. पी.साहू, राजेन्द्र गिरे, नरेंद्र लहरे, यामीन साहू, राकेश बंजारे, एल एन आज़ाद, दीपिका बरगाह, राकेश घृतलहरे, गुलाबचंद,लीलेश्वरी, सुरेन्द्र पॉल, टिकेश, चेतन, तिलक, सदानन्द, चन्द्रकुमार,सविता, सतरूपा, मनोज चौहान, सुकृत पैकरा, भरत पटेल, क्रांति कुमार और अंतु कैवर्त्य उपस्थित थे।