दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

बलौदाबाजार, 24 मई 2021

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज बाढ़ आपदा नियंत्रण की पूर्व तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा किए। बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों एवं बाढ़ तथा प्राकृतिक आपदा से सम्बंधित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री जैन ने जिला एवं तहसील स्तर में स्तर बाढ़ नियंत्रण नोडल अधिकारी नियुक्त करनें के निर्देश दिए है। साथ ही सभी एसडीएम को वर्षामापी यंत्र को दूरस्त करनें,राहत शिविरों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हाकन कर पूर्व से तैयारी करनें के निर्देश देते हुए समन्वय का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार राहत शिविरों में कोविड के गाइडलाइन का भी पालन सुनिश्चित करना है। पूर्व के भांति राहत शिविरों में रूकवाने वालों की क्षमता आधी रखनी है। हमें इस दृष्टि से राहत शिविरों हेतु स्थानों का चयन करना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार एसडीआरएफ के जवानों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। आने वाले समय मे बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फ़ोन नम्बर को भी सक्रिय कर दी जाएगी। केलक्टर श्री जैन ने खाद्य अधिकारी को राहत शिविरों में खाद्यान्न की आपूर्ति,लोक निर्माण विभाग को मानसून के पूर्व सड़क, पुलिया निर्माण,पशुपालन विभाग को पशुधन में किसी भी प्रकार संक्रामक रोग ना हो इसके लिए पूर्व तैयारी,कृषि विभाग को अतिरिक्त बीज संग्रहण,फसल बीमा की लाभर्थियों की सँख्या को बढ़ाने,नगरीय निकाय में सभी नाले एवं नालियों की सफाई बरसात पूर्व सुनिश्चित करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से सम्बंधित दवाइयों की उपलब्धता कराने एवं जलसंसाधन विभाग को अन्य जिलों से नदी में पानी छोड़ने के 12 घन्टे पूर्व सूचना उपलब्ध कराने, साथ ही नदी के जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये है। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,सँयुक्त कलेक्टर लवीना पांडेय, नगर सेनानी प्रमुख नागेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी,सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार,नायाब  तहसीलदार उपस्थित थे।

चक्रधारी/60

Source: http://dprcg.gov.in/