बालोद : कलेक्टर ने ग्राम कुसुमकसा में स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अचार का किया अवलोकन : कलेक्टर ने अचार चख कर गुणवत्ता परखी
बालोद : कलेक्टर ने ग्राम कुसुमकसा में स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अचार का किया अवलोकन : कलेक्टर ने अचार चख कर गुणवत्ता परखी

बालोद, 05 जून 2021

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में स्वसहायता समूहों द्वारा वृहद मात्रा में तैयार किए जा रहे अचार का अवलोकन किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर इस अवसर पर मौजूद थे।

कलेक्टर ने अचार तैयार कर रहे स्वसहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा की और आत्मनिर्भर बनने उन्हें प्रोत्साहित किया। कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समूहों द्वारा तैयार किए गए अचार को चख कर गुणवत्ता परखी और अचार की गुणवत्ता की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि अचार तैयार करते समय कोविड-19 के नियमों का पालन करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री नितेश साहू ने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड में ग्राम कुसुमकसा के अतिरिक्त ग्राम कुमुड़कट्टा, कोटागाॅव और ग्राम गुजरा में भी स्वसहायता समूहों द्वारा अचार तैयार  किया जा रहा है। इन समूहों के द्वारा अब तक लगभग ग्यारह हजार किलोग्राम अचार तैयार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें  Son Barsa Nature Safari, Baloda Bazar

कलेक्टर ने कहा कि समूहों द्वारा तैयार अचार को बालोद बाजार ब्रांड के माध्यम से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन हेतु विक्रय किया जाएगा।

Video:

बालोद : कलेक्टर ने ग्राम कुसुमकसा में स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अचार का किया अवलोकन : कलेक्टर ने अचार चख कर गुणवत्ता परखी

Read more