बालोद : मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं अन्य सामग्री प्रदान कर किया लाभान्वित
बालोद : मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं अन्य सामग्री प्रदान कर किया लाभान्वित

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने आज यहाॅ समाज कल्याण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 37 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं अन्य सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया और उन्हें शुभकामनाएॅ दी। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने इस अवसर पर कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों, निराश्रितों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवा व परित्यक्त महिलाओं तथा उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण एवं समेकित पुनर्वास आदि के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बालोद जिले में 65 हजार 511 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा की परिधि में शामिल कर विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निःशक्त दम्पत्ति में एक व्यक्ति के निःशक्त होने पर पचास हजार रूपए और दोनो व्यक्ति के निःशक्त होने पर एक लाख रूपए आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम को संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री पी.दयानंद, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने भी संबोधित किया।

मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कार्यक्रम में जिले के 37 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व अन्य सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने दो दिव्यांगजनों को टेबलेट, ब्रेल कीट और श्वेत छड़ी, दो दिव्यांगजनों को टेबलेट और बे्रल कीट, दो दिव्यांगजनों को टेबलेट, एक दिव्यांग को स्मार्ट फोन, तीन दिव्यांगजनों को स्मार्ट फोन और श्वेत छड़ी, चार दिव्यांगजनों को एमआर कीट, दो विवाहित दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि का पचास-पचास हजार रूपए का चेक, दस हितग्राहियों को राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत बीस-बीस हजार रूपए का चेक, दो दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, तीन दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, दो दिव्यांगजनों को सामान्य ट्रायसायकल, एक दिव्यांगजन को सामान्य ट्रायसायकल और बैसाखी, दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल और एक दिव्यंागजन को ब्रेल कीट और श्वेत छड़ी प्रदान कर लाभान्वित किया।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नदीम काजी ने आभार व्यक्त किया।