गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
कलेक्टर ने मेधावी छात्रों को दिया प्रशस्ति पत्र

बिलासपुर, 23 मई 2021

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले राज्य के छात्रों का वर्चुअल सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से वर्चुअली रूबरू होकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। श्री बघेल ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के छात्रों से भी बातचीत की। उन्होंने वर्ष 2019 की 12वीं में मैरिट में आने वाली कु. सुखदेवी, वर्ष 2020 की 12वीं की मैरिट में आने वाली छात्रा कु. नीलू प्रिया उइके एवं कु. नीलिमा से चर्चा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के विकास में आप सभी नया आयाम स्थापित करेंगे। शिक्षा से ही सकारात्मकता आती है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप जैसे ही छात्रों से शिक्षा का स्तर उंचा उठेगा एवं प्रदेश का नाम रौशन होगा।

मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की मैरिट सूची अनुसार जिले के वर्ष 2019 के 4 और 2020 के 6 छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत् प्रावीण्य सूची के छात्रों को डेढ़ लाख रूपये सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। सम्मानित किये गये छात्रों में वर्ष 2019 में 10वीं बोर्ड में मानवी कौशिक हाई सेकेण्डरी स्कूल तिफरा, 12वीं बोर्ड में विनिता पटेल एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंद, क्षमादेवी राजपूत एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंद, सुखदेवी हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलपत शामिल हैं। इसी तरह वर्ष 2020 में 10वीं बोर्ड के राकेश कुमार कौशिक सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर, धर्मेन्द्र कुमार हाई स्कूल बहरामुड़ा कोटा और 12वीं बोर्ड में तन्नू यादव हायर सेकेण्डरी स्कूल उस्लापुर, लोवेश गोयल भारतमाता अंग्रेजी स्कूल, नीलू प्रिया उइके हायर सेकेण्डरी स्कूल उस्लापुर और नीलिमा हायर सेकेण्डरी स्कूल पोड़ी शामिल हैं।

मंथन सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिस एस, एडीएम सुश्री नुपूर राशि पन्ना, शिक्षा के विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.एस. चैहान, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.दासरथी, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री संदीप चोपड़े, श्री अखिलेश मेहता सहित अन्य अधिकारी एवं प्राचार्य मौजूद थे।

क्रमांक  541/रचना

Source: http://dprcg.gov.in/