Plantation
Plantation

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिले की ग्राम पंचायतों में 19 जुलाई से 1 अगस्त तक पौधरोपण किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई से 1 अगस्त तक अर्थात 2 सप्ताह ग्राम पंचायतों की परिसम्पतियों जैसे सरकारी भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत भवन में पौधरोपण तो होंगे ही साथ ही तालाब, नहर किनारे, सड़क किनारे और सामुदायिक भूमि पर पौधरोपण करने की कार्ययोजना बनाई गई है।

पौधरोपण महात्मा गांधी नरेगा के जॉब कार्डधारी परिवार, हितग्राही, महिलाओं, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ, पंचायत पदाधिकारियों, ग्रामीण विकास, विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किये जायेंगे। पौधरोपण में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।