ग्राम पंचायतों में गठित टास्क फोर्स को सक्रियता के साथ निगरानी करने के निर्देश
जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

बीजापुर 07 मई 2021

जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की कोविड जांच सुनिश्चित किया जाये। कोई भी व्यक्ति बगैर जांच के जिले में प्रवेश नहीं करे। इस दिशा में जिले की सीमाओं में बनाये गये जांच  चौकियों पर सभी यात्रियों का कोविड जांच किया जाये। कोरोना के आन्ध्रप्रदेश स्ट्रेन के मद्देनजर तेलंगाना और महाराष्ट्र सीमा पर 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखी जाये। इस ओर तारलागुड़ा एवं तिमेड़ जांच चौकी में हरेक वाहनों की जांच कर यात्रियों का कोविड जांच किया जाये। वहीं ट्रकों एवं अन्य मालवाहकों के ड्रायव्हर एवं क्लीनर का भी कोविड जांच के पश्चात ही प्रवेश करने दिया जाये। इसके साथ ही तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित पामेड़ तथा पुजारीकांकेर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कोत्तापल्ली के रास्ते से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाये। वहीं महाराष्ट्र राज्य की ओर से आने वाले व्यक्तियों पर लिंगापुर एवं मट्टीमरका में सतत निगरानी किया जाये। इस दिशा में संबंधित ग्राम पंचायत के टास्क फोर्स को दायित्व सौंपा जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि साहू, सीएमएचओ डाॅ. बीआर पुजारी सहित आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा नगरीय निकाय इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर सतत् निगरानी रखे जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर गठित टास्क फोर्स को सक्रियता के साथ पहल किये जाने पर बल देते हुए कहा कि इस ओर पंचायत पदाधिकारियों तथा अन्य मैदानी अमले की सहभागिता से बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाये और कोविड जांच कराया जाये। इसके साथ ही सम्बन्धित व्यक्तियों को क्वारन टाईन केन्द्रों पर रखा जाये और किसी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाॅजीटिव्ह आने पर आईसोलेशन सेन्टर में भर्ती कर उपचार सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में शादी-ब्याह जैसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखे जाने पर जोर देते हुए कहा कि शादी-ब्याह की अनुमति आदेश के साथ ही निगरानी के लिए पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि की नामजद ड्यूटी लगाया जाये। उन्होने कंटेनमेंट जोन में शत-प्रतिशत कोविड जांच सुनिश्चित करने कहा। वहीं कोविड संक्रमण प्रकरणों की संख्या में वृद्धि वाले सम्बन्धित क्षेत्र में शत-प्रतिशत कोविड जांच किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान क्वारन टाईन केन्द्रों की व्यवस्था सहित डेडिकेटेड कोविड हास्पीटल में उपकरण, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित कोविड केयर सेंटर्स में आवश्यक उपकरण, मानव संसाधन इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी। इसके साथ ही कोविड जांच के लिए ट्रू-नाॅट किट, एंटीजन किट और पीपीई किट, मास्क, सैनेटाईजर आदि की उपलब्धता की समीक्षा की गयी।  
समाचार क्र. 331

Source: http://dprcg.gov.in/