मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष शिविर

रायपुर । रायपुर जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिक निगम, बीरगांव के 40 वार्डो के आम निर्वाचन एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के एक वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड के उप निर्वाचन के मतगणना की घोषणा आज की गई।

मतगणना स्थल अडवानी ऑर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, बीरगांव में रिटर्निग ऑफिसर श्री बी. बी पंचभाई तथा शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यामिक स्कूल के मतगणना केन्द्र में रिटर्निंग ऑफिसर गोबरा-नवापारा श्री निर्भय साहू ने मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किया और विजेता अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

मतगणना केन्द्र बीरगांव में प्रेक्षक श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम, बीरगांव के 40 वार्डो में से इंडियन नेशनल कांग्रेस के 19 अभ्यर्थी, भारतीय जनता पार्टी के 10 अभ्यर्थी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 05 अभ्यर्थी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी 06 विजेता घोषित किए गए है।

इसी तरह नगर पालिका परिषद् गोबरा-नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 राधाकृष्ण वार्ड से भारतीय जनता पाटी की अभ्यर्थी विजेता घोषित की गई है।

इसे भी पढ़ें  जेम्स-ज्वेलरी कटिंग और पॉलिशिंग का हब बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *