WhatsApp Group

बेमेतरा 27 मई 2021

कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल ने आज जिले के बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र कुसमी बेरला एवं खुडमुडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान के उठाव एवं इसकी सुरक्षा के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कृषि खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

समा.क्र.78

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  बेमेतरा में एएसपी तेजराम पटेल का भावुक विदाई समारोह, मुख्यमंत्री सुरक्षा में स्थानांतरण