कलेक्टर ने किया हायर सेकण्डरी स्कूल साजा का मुआयना
कलेक्टर ने किया हायर सेकण्डरी स्कूल साजा का मुआयना

बेमेतरा । कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय साजा का दौरा कर शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल मे  छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण छात्राओं का कोरोना जांच किया जा रहा है। कल सेम्पल जांच के दौरान हायर सेकण्डरी स्कूल के 06 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई थी। बीएमओ साजा ने बताया कि आज मंगलवार को एक पॉजिटिव केस मिला है, जिसे मिलाकर अब 07 हो गई है। छात्राओं का उपचार किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र साजा के सभी स्कूलों के जांच के लिए चार मेडिकल टीम गठित की गई है।

जिलाधीश ने स्कूल स्टाफ एवं छात्राआंे से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें, समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। उन्होने कहा कि हमें कोरोना से बचने के लिए और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। टीका लगने के बाद यह न समझें की हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका लगने के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी वर्मा, सीएमओ आर.एल. सुधाकर, उप अभियंता लोकेश शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने शुरू किया 34 बिस्तरीय शिशु वार्ड