माछली पालन Fish
माछली पालन Fish

कलेक्टर श्री विलास भोसकर  संदीपान द्वारा मछली पालन विभाग की नीलकांति योजनान्तर्गत तालाब निर्माण कर मछली पालन कर रहे, कृषकों के तालाब का निरीक्षण किया। श्री पी. सुधाकर राजू, श्री पी. सुब्बा राजू, श्री हरिकृष्ण राजू, श्री एलुरी लक्ष्मीपती, एवं श्री अविनाश वर्मा ग्राम सोनपुरी, वि.खं व जिला बेमेतरा द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पंगेसियस, रूपचंदा (पाकू) तथा कतला, रोहू मृगल आदि मछलियों का पालन किया जा रहा है साथ ही कृषकों ने संचित मत्स्य बीज का भी अवलोकन कराया, कृषकों द्वारा बताया गया कि यह जमीन कृषि हेतु अनुपयुक्त था जिसे शासन योजनान्तर्गत तालाब निर्माण कर प्रति एकड़ 10.00 टन मछली का उत्पादन कर लाखों रुपये की आमदनी अर्जित कर रहे है।

इसे भी पढ़ें
कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर शासकीय प्राथमिक स्कूल की उपचाररत छात्राओं से मिले