बेमेतरा : कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बेमेतरा : कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज सवेरे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले मे यह रथ भ्रमण के दौरान फसल बीमा के संबंध मे किसानों को जागरुक करेगा। ज्ञात हो कि आजादी के 75वें वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 01 से 07 जुलाई तक जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा फसल बीमा सप्ताह का आयोजन जिले के सभी चार विकासखण्डों मे किया जा रहा है। जिसमें किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। उप संचालक ने यह भी बताया कि ओलावृष्टि भूस्खलन, बादल फटना,  जलभराव, आकाशीय बिजली से फसल की क्षति एवं फसल कटाई के उपरांम फसल को 14 दिन के अवधि तक ओलावृष्टि चक्रवात बेमौसम बारिश के कारण हुई क्षति पर बीमा का लाभ मिलेगा। आपदा की स्थिति मे कृषक को 72 घण्टे के अन्दर दावा करना अनिवार्य होगा, हरी झण्डी रवाना होने के पूर्व इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, उप संचालक कृषि श्री एम.डी.मानकर, अनुविभागीय अधिकारी कृषि आर. के. सोलंकी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
​​​​​​​राज्य योजना आयोग द्वारा ’’कृषि, जल संरक्षण, खाद्य प्रसंस्करण व संबंध क्षेत्र के विकास’’ पर गठित टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न