बेमेतरा 04 मई 2021

जिला बेमेतरा जिले मे 03 मई 2021 तक 106929 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीउब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू)  को प्रथम डोज 8296 व दूसरा डोज 7010 लगाया जा चुका है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को प्रथम डोज 50385 एवं 60 वर्ष से उपर प्रथम डोज 35906 लोगो को लगाया जा चुका है। कोरोना टीका का दूसरा डोज 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को 1620 एवं 60 वर्ष से उपर के आयु समूह के लोगों की संख्या 3666 है। जिले मे 01 मई से प्रारंभ 18 वर्ष से उपर आयु समुह के 46 युवाओं को प्रथत डोज लगाई गई।
        सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
समा.क्र.07

Source: http://dprcg.gov.in/