योग सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं: श्री भूपेश बघेल
योग सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है, जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं: श्री भूपेश बघेल

बेमेतरा 02 जून 2021

अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर बीते दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय से विडियोकॉफ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम कोविड-19 की भौतिक चिकित्सा से स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों जो वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके हैं एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के उद्देश्य से ‘‘वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम‘‘ का आयोजन 31 मई से निःशुल्क आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रुम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के योग प्रशिक्षक एवं समाज कल्याण विभाग से संबंध फिजियोथेरैपिस्ट प्रत्यक्ष उपस्थित होकर पूर्वान्ह 06ः00 से 07ः00 बजे तक एवं अपरान्ह 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक दो पालियों में योगाभ्यास एवं ब्रिदिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग की नोड़ल अधिकारी (संयुक्त कलेक्टर, जिला बेमेतरा) द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यक्रम का लाईव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज ¼https://www-Facebook-com/chhattisarhYogAayog½, एवं यू-टयूब चौनल (https://youtube-com/channel/UCwGvHhP0pc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जायेगा। योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियों स्वतः ही फेसबुक एवं यू-टयूब चौनल में अपलोड हो जायेगा। जिसे लक्षित हितग्राहियों एवं जन समान्य द्वारा किसी भी समय अवलोकित किया जा सकता है।

समा.क्र.07

Source: http://dprcg.gov.in/