विद्युत उपकेंद्र Electricty
विद्युत उपकेंद्र Electricty

बेमेतरा 03 जून 2021

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 07 लाख रुपए की लागत से दुर्ग रीजन के संचारण-संधारण संभाग साजा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन परपोड़ी में 1089 के.व्ही.ए.आर. का कैपेसिटर बैंक चार्ज किया गया। उपकेंद्र में कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से साजा संभाग के लगभग 11 गांवों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पंपों के इंडक्टिव(मोटर) लोड से प्रणाली पर अनावश्यक एम्पियर भार बढ़ता है और वोल्टेज कम(ड्राप) हो जाता है। कैपेसिटर बैंक के चालू होने से वोल्टेज एवं पाॅवर फैक्टर में सुधार होगा और इससे लाईन लाॅस में भी कमी आएगी।

  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने उक्त कार्य कोे सफलतापूर्वक संपादित करने पर अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता परियोजना संभाग श्री पी.के.शर्मा, कार्यपालन अभियंता साजा संभाग श्री डी.के.रात्रे, सहायक अभियंता परियोजना श्री कमलेश डहरे एवं सहायक अभियंता देवकर श्री वरदान खलको सहित उनकी पूरी टीम को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र परपोड़ी के अंतर्गत ग्राम परपोड़ी, धौराभाठा, पथर्रीकला, दतिया, नवागांव, पातालझोरी, चारभाठा, भटगांव, तिरियाभाट, गोड़मर्रा एवं रुसे के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

समा.क्र.10/

Source: http://dprcg.gov.in/