बेमेतरा : संसदीय सचिव एवं विधायक ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बेमेतरा : संसदीय सचिव एवं विधायक ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेमेतरा 22 जून 2021

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल, हर नल में जल का प्रचार करने रथ का आज मंगलवार को जिला पंचायत परिसर में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बन्जारे एवं विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के दूर दराज गांवों मे भ्रमण करेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के अलावा बंशी पटेल, कार्यपालन अभियंता पीएचई गोरखनाथ रामटेके, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।  

कलेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्ध कराना है, नए पेयजल स्त्रोतो का विकास एवं मौजुदा स्त्रोंतो का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालन के लिए जिला स्तर पर पेयजल समिति का गठन किया गया है।

बेमेतरा : संसदीय सचिव एवं विधायक ने जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना