khelkud - महिला खेलकूद प्रतियोगिता : 25 वर्ष से कम आयु की बालिका करा सकती पंजीयन
khelkud - महिला खेलकूद प्रतियोगिता : 25 वर्ष से कम आयु की बालिका करा सकती पंजीयन

महासमुंद । महिलाओं को खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिले में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चालू माह में किया जाएगा। इसके लिए तिथि तय की जा रही है। महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर आयोजित होंगी। इस खेलकूद में 25 वर्ष से कम उम्र के सभी महिलाएं/बालिकाएं शामिल हो सकती है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा बैठक के बाद संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर पूरी रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री समीर पांडे मौजूद थे।

खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरें ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले 12 तरह की क्रीड़ा प्रतियोगिता होंगी। जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबाल, फुटबॉल, हैण्डबाल, हॉकी, कबड्डी, बॉलीबॉल, भारोत्तोलन, स्वीमिंग, कुस्ती और रस्साकसी का आयोजन होगा। वही विकास खण्ड स्तर पर इन 12 खेलों में से कम से कम 05 खेलों का आयोजन उपलब्ध खेल संसाधनों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर आयोजित खेलों के विजेता दल या प्रतिभागी जिला स्तर के खेलों में भाग लेगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता दल या प्रतिभागी सीधे राज्य स्तरीय खेल आयोजन में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ी की जानकारी देना होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले महिला/बालिकाओं को आयु संबंधी प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द के मोबाईल नम्बर 96175-00748 या सीधे कार्यालय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।