जिले के 08 मेधावी छात्र-छात्राएं भी होंगे सम्मानित  

मुंगेली 22 मई 2021

 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2018 -19 एवं 2019-20 में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की  टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसांय सिंह टेकाम कल 23 मई को दोपहर 12 बजे विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुवल समारोह में शामिल होकर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे।

 जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2019 में जिले के 5 और 2020 में 3 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के टाॅपटेन की सूची में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित किये है। मुख्यमंत्री श्री बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम कल 23 मई को आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।  इसमें वर्ष 2019 में 12वीं बोर्ड के टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री योगेंद्र वर्मा महाराणा प्रताप उच्च. माध्य. विद्यालय झाफल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले देवेंद्र साहू सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी सहित, श्री धर्मजीत सिंह राजपूत महाराणा प्रताप उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय झाफल, श्री अमन सिंह राजपूत महाराणा प्रताप उच्चत्तर माध्य. विद्यालय झाफल , श्री नेमसिंह मोहले सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्य. विद्यालय मुंगेली में का नाम शामिल है। इसी प्रकार वर्ष 2020 के कक्षा 12 वी बोर्ड के टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त श्री टिकेश वैष्णव सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.विद्यालय मुंगेली, कक्षा 10वीं बोर्ड के टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु.प्रज्ञा कश्यप शा. उ.मा.शाला जरहागाव ,सहित श्री नीरज कुमार वर्मा शारदा शिशु मंदिर लोरमी के नाम शामिल हैं। इन प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) और प्रमाणपत्र प्रदान किया  जाएगा । इसके अलावा टॉप टेन सूची प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक भी दिया जाएगा।  

क्रमांक//लहरे//

Source: http://dprcg.gov.in/