WhatsApp Group

coronavirus
coronavirus

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने काविड-19 संक्रमण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चिकित्सकों की बैठक लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाआंे की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस अचानक बढ़ने पर इलाज के लिए डॉक्टर तैयार रहंे। उन्होंने बताया कि शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है। हॉस्पिटल में चिकित्सक सहित स्वास्थ्य संसाधन, वेटिंलेटर, ऑक्सीजन, बेड, दवाई की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि डॉक्टर कोविड संक्रमण से सावधानी रखते हुए मरीजांे का उपचार करें। हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के आने व जाने के लिए अलग से प्रवेश होना चाहिए। प्रतिदिन अस्पताल में उपलब्ध बेड और भर्ती मरीजों की रिपोर्ट की जानकारी दें। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. रेणुका गहिने, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ शर्मा, श्री अवीन चौधरी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  राजनांदगांव : सोयाबीन की जगह अरहर फसल साबित हो सकता है बेहतर विकल्प

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *