राजनांदगांव: औंधी में विशाल वन महोत्सव का हुआ आयोजन
राजनांदगांव: औंधी में विशाल वन महोत्सव का हुआ आयोजन
  • संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने किया पौधरोपण
  • विभिन्न प्रजातियों के पौधों का किया गया पौधरोपण            

वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र दक्षिण मानपुर अंतर्गत पुलिस ग्राऊंड औंधी में विशाल वन महोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, वन मंडाधिकारी राजनांदगांव श्री एन गुरूनाथन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्युतविहीन ग्रामों के ग्रामीणों को वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से निःशुल्क सोलर लैम्प वितरण किया गया। साथ ही पौधा तुंहर दुआर हरियर प्रयास योजना के तहत पौधा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य सुखमबाई खरे, सरपंच औंधी श्री कैलाश मंडावी, उप सरपंच श्री श्रवण बढ़ई, सरपंच साल्हेभट्टी श्री आत्मारामए, श्री लच्छू साबले, श्री शमीम तिगाला, श्री घसियाराम नाग, श्री पंडित कोर्राेम, श्री हेमन्त मिंच, श्रीमती पुष्पा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर श्री डीडी मंडले, तहसीलदार मानपुर श्री उर्वशा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी श्री कौशिक, उप वनमंडलाधिकारी उप वनमंडल मानपुर श्री आरके गजभिये, परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण मानपुर श्री मोहम्मद अय्यूब शेख, वन परिक्षेत्र अधिकारी उŸार मानपुर श्री किशोरी लाल साहू, वनक्षेत्रपाल (प्रशिक्षु) सुश्री पल्लवी गंगबेर, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी औंधी श्री दिलीप कुमार दीक्षित, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी नवागढ़ श्री अनुराग राय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री मन्नूलाल साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सीतागांव श्री भुवनलाल चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।