कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण शिविर 14 सितम्बर से
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण शिविर 14 सितम्बर से

राजनांदगांव । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के तकनीकी दल एवं जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की गई है। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर 14 सितम्बर को जिला कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 15 सितम्बर को जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं 16 सितम्बर को जनपद पंचायत भवन डोंगरगांव में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पूर्व में चिन्हांकित शिविर का आयोजन किया गया था। उन्हीं हितग्राहियों को उपकरण प्रदान किया जाएगा।