कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा : 23 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा : 23 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राजनांदगांव । कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार 13 से 23 सितम्बर 2021 तक जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 1 से 19 वर्षीय बालक व बालिकाओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल (400 मिली ग्राम) खिलाया जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 से 20 सितम्बर 2021 तक आयोजन किया गया जाना है तथा छूटे हुये बच्चों को यह दवा 21 से 23 सितम्बर 2021 के बीच मॉप-अप दिवस पर खिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 6 लाख 69 हजार 86 बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका द्वारा गृह भेंट कर दवा सेवन कराया जायेगा। कृमि की दवा खिलाने पर बच्चों में खून की कमी व कुपोषण दूर होगा, मानसिक एवं बौद्धिक विकास, औसत आयु में बढ़ोत्तरी तथा स्कूल एवं आंगनबाड़ी में बच्चों का पढऩे में लगाव होगा। एल्बेंडाजोल टेबलेट 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को आधी गोली चूरा कर तथा 2-3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चूरा कर एवं 3 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवा 1 गोली चबाकर साफ पानी के साथ खिलाया जायेगा। याद रखे 13 से 23 सितम्बर के मध्य यह दवा अपने बच्चों को अवश्य सेवन कराये।