राकेट मॉडल rocket model
राकेट मॉडल rocket model


– जिला कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन परीक्षण

केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ के कक्षा नवमीं के छात्रों द्वारा बनाया गया मॉडल रॉकेट लांचर ‘बटर फ्लाईÓ का प्रदर्शन आज कलेक्टोरेट परिसर में किया गया। छात्रों ने कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के समक्ष परीक्षण किया। केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र हर्षित, आदर्श एवं विषभ द्वारा बनाया गया मॉडल राकेट लांचर 150 फीट की ऊंचाई पर सीधे जाकर उड़ सकता है। छात्रों ने आगामी दिनों में इस मॉडल में और तकनीक का प्रयोग कर अधिक बेहतर एवं उपयोगी बनाकर नए रूप में प्रयोग के तौर पर प्रदर्शन करने की बात कही। छात्रों ने बताया कि इस मॉडल की और अधिक जानकारी यूट्यूब चैनल आईआरसीओएस (आइरकोस) इंडियन रिसर्च कंपनी ऑफ स्पेस पर इनके द्वारा पूर्व में निर्मित पनडुब्बी एवं 60 अन्य राकेट लांचर के परीक्षण का विडियो उपलब्ध है।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने छात्रों द्वारा निर्मित मॉडल देखा एवं मॉडल की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्रों ने मॉडल व इसकी खूबियों से अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. दिप्ती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भूपेश साहू, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती रश्मि सिंह उपस्थित थे।