दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

 मानपुर के ईरागांव मॉडल से हारेगा कोरोना

राजनांदगांव 25 मई 2021

सुदूर वनांचल में ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल अपनायी है। ग्राम ईरागांव मॉडल के अंतर्गत ग्राम के 10 नवयुवकों को प्रेरित कर उन्हें वालंटियर का दर्जा दिया गया। इन युवकों ने सर्वप्रथम स्वयं टीका लगवाया, फिर गांव में उत्साहपूर्वक भ्रमण कर अन्य ग्रामवासियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। नतीजतन  ग्राम में टीकाकरण 95 प्रतिशत से भी अधिक हो गया। इस प्रकार टीकाकरण का यह एक स्वस्फूर्त मॉडल है। इस मॉडल को सफल बनाने के लिए राजस्व, जनपद, मेडिकल विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। अनुभागीय अधिकारी मोहला श्री सीपी बघेल के निर्देशन में तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार उर्वशा, श्री सृजल साहू, जनपद सीईओ श्री डीडी मंडले, बीएमओ श्री गोविन्द कौशिक, श्री चंदन राजपूत एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा निरन्तर काय्र किया जा रहा है।
क्रमांक 129- उषा किरण

Source: http://dprcg.gov.in/