कोरोना : अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए
कोरोना : अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए

ग्रामवासियों ने मनाया शुभ टीकाकरण त्यौहार

छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा नवाटोला एवं घुपसाल में कोरोना को हराने के लिए ग्रामवासी ऐसी जागरूकता दिखाई कि ग्राम लाटमेटा नवाटोला में शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ, वहीं ग्राम पंचायत घुपसाल में भी प्रेरित होकर टीकाकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं। ग्राम लाटमेटा नवाटोला के नवयुवक व पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा घर-घर जाकर, टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर कर लोगों में कोरोना संक्रमण के विरुद्ध टीकाकरण अभियान का महत्व समझाया गया। ग्राम लाटमेटा नवाटोला में पूरे ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक रख कर सब के लिए अनिवार्य टीकाकरण का प्रस्ताव किया गया। ग्राम लाटमेटा नवाटोला में पहला व दूसरा डोज लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया। जनपद पंचायत छुरिया के सीईओ श्री प्रतीक प्रधान, तहसीलदार, बीएमओ, नोडल अधिकारी केस्वरी देवांगन, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कुमर्दा व ग्राम पंचायत घुपसाल सरपंच व सचिव सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया और 10 मई 2021 को सम्पूर्ण ग्राम लाटमेटा नवाटोला में शुभ टीकाकरण त्यौहार मनया गया। पात्र 380 लोगों का टीकाकरण किया गया। आश्रित ग्राम लाटमेटा नवाटोला से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालय घुपसाल में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है जहाँ पर पहला डोज टीका लग चुका है और इस जुलाई माह के अंत तक दूसरा डोज टीकाकरण भी हो जाएगा और इसके बाद ग्राम पंचायत घुपसाल शत प्रतिशत टीकाकरण युक्त ग्राम पंचायत बन जाएगा।

इस सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में श्री नरेश शुक्ला, श्री भगवानी राम भण्डारी सरपंच, श्री भुषण भारद्वाज सचिव, पंचगण श्री कामता साहू, श्री समीर शुक्ला, श्री मोहन गोर्रा, सीमा शुक्ला, कौशिल्या यादव, रोजगार सहायक श्री मुकेश साहू, ग्राम प्रधान श्री रूपनारायण शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधुरानी शुक्ला व द्रोपती ठाकुर मितानिन लक्षमी निषाद, मेट श्री चन्दन यादव, श्री असदेव साहू, संतोषी निषाद, ऐश्वर्या यादव, श्री सुकलु यादव, श्री बलदेव, श्री अनंत राणा, श्री महेश उईके, श्री विष्णु कोटवार, श्री माहारू यादव, श्री विक्रांत शुक्ला, श्री चिरंजीव शुक्ला, राष्ट्रीय खो-खो खिलाडी कु प्रीति पटेल, बेदबती यादव, तिलोका यादव, समृद्धि यादव, जानकी निषाद, भारती चन्द्रवंशी, नवयुवक समिति के श्री कमलेश राणा, श्री प्रेम यादव, श्री राजीव पटेल शिक्षकगण श्री राम पटेल व यामनी साहू का योगदान महत्वपूर्ण रहा।