दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
  • जिले के 35 राईस मिलर्स को धान उठाव नहीं करने पर
  • कारण बताओ नोटिस जारी

राजनांदगांव 24 मई 2021

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार खाद्य विभाग द्वारा शासकीय धान का कस्टम मिलिंग कार्य के लिए समितियों से धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलों की जांच की जा रही है। खाद्य अधिकारी श्री किशोर कुमार सोमावार के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक एवं श्री आशीष रामटेके तथा खाद्य निरीक्षक श्री द्रोण कामड़े द्वारा राईस मिलों की जांच की गई। जांच के दौरान अतुल राईश मिल के प्रोपाईटर को शासकीय धान का उठाव के लिए निर्देशित किया गया। मिल में छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मिल परिसर में लगभग 1 करोड़ 33 लाख रूपए की उपलब्ध 4200 क्विंटल धान एवं 2200 क्विंटल चावल जप्त कर प्रोपाईटर के सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार जगन्नाथ राईस मिल एवं जय भगवान राईस मिल गठुला का निरीक्षण करने पर शासकीय धान का कस्टम मिलिंग तथा शासन के निर्देंशों की अवहेलना करने पर जय भगवान राईस मिल के प्रोपाईटर से 2400 क्विंटल धान एवंं 560 क्विंटल चावल जिसकी किमत 59 लाख 33 हजार रूपए को जप्त किया गया। इसी प्रकार जगन्नाथ राईस मिल गठुला से 160 क्विंटल धान एवं 580 क्विंटल चावल जिसकी किमत लगभग 17 लाख 48 हजार रूपए को जप्त किया गया। इस प्रकार तीन राईस मिलों से कुल  6760 क्विंटल धान एवं 3360 क्विंटल चावल जप्त किया गया। जिसकी किमत लगभग 2 करोड़ 10 लाख 27 हजार 680 रूपए है। इसके अतिरिक्त जिले के 35 राईस मिलर्स को धान उठाव नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में जिन राईस मिलर्स द्वारा शासकीय धान के कस्टम मिलिंग कार्य नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
क्रमांक 121- निखलेश

इसे भी पढ़ें
सृजन संवाद एवं मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी संग्रहालय के लिए 5 लाख स्वीकृत

Source: http://dprcg.gov.in/