रायपुर कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश
रायपुर कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय का किया निरीक्षण, शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

रायपुर 14 जून 2021

कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों और शाखाओं के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों से उनके दायित्वों और कार्यो संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में अधिकारियों – कर्मचारी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा तथा कार्यालयीन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा।

उन्होंने भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने संबंधितांे को निर्देश दिए। कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व में रायपुर जिला का क्षेत्रफल बहुत बड़ा था। अब रायपुर जिला 5 जिलों में बंट चुका है। उन जिलों के रिकॉर्ड अगर इस रिकॉर्ड कक्ष में है, तो उसे संबंधित जिला में भेजे। कलेक्टर ने आवक- जावक शाखा का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह कलेक्टोरेट का मुख्य शाखा है। इस शाखा में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण डाक प्राप्त होते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी प्रेषित की जाती है। उन्हांेने उचित रूप से पंजी संधारित करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने नजूल शाखा, अभिलेख कक्ष, हिंदी रिकॉर्ड रूम, अंग्रेजी रिकॉर्ड रूम, नाजीर शाखा, अधीक्षक शाखा, राजस्व शाखा, लेखा शाखा, वीडियो कांफ्रेसिंग रूम सहित वित्त ,स्थापना ,नजूल ,प्रोटोकॉल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर के कार्यालय ,खाद्य ,भू अभिलेख, आबकारी, आदिवासी विकास विभाग, जिला खनिज विभाग, खाद्य, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एन आर साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू, अपर कलेक्टर श्री बी.सी. साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री. यु.एस. अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।