रायपुर :  कोरबा जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस :  प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने किया ध्वजारोहण और ली सलामी
रायपुर : कोरबा जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस : प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने किया ध्वजारोहण और ली सलामी

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस गरियामय ढंग से मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली। मुख्य अतिथि डॉ. टेकाम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए शुभकामना संदेश का वाचन किया। समारोह में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।    

प्रभारी मंत्री डॉ. टेकाम ने इस मौके पर शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के 101 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में पुलिस विभाग के 17, स्वास्थ्य विभाग के 15, कलेक्टर कार्यालय के 09, जिला पंचायत के 07 अधिकारी-कर्मचारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, भू-अभिलेख, आदिवासी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

कोरबा जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस
कोरबा जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, नगर निगम महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्याम संुदर सोनी, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद थे।