रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे एवं प्राइमरी संपर्क में आये व्यक्तियों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है तथा जांच कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार श्री एन.के. सिन्हा को अधिकृत किया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर को उप निरीक्षक से अनिम्न पुलिस अधिकारी की ड्यूटी भी श्री सिन्हा के साथ लगाना सुनिश्चित करने कहा है।   उल्लेखनीय है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य की गत् दिवस की गई समीक्षा में यह पाया गया कि कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे एवं प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आये कुछ व्यक्तियों द्वारा कोविङ-19 जांच कराने में आना-कानी की जा रही है या सैम्पल देने से इनकार किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के फैलाव से बचाव तथा कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने हेतु कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे एवं प्राइमरी कॉन्टेक्ट  में आये तथा कोविड लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड-19 जाँच कराना अत्यंत आवश्यक है।  

इसे भी पढ़ें
मंत्रिपरिषद की बैठक में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का निर्णय लिया