छत्तीसगढ़ राज्य - इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का प्रायोजक
छत्तीसगढ़ राज्य - इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का प्रायोजक

रायपुर , 05 जून 2021

छत्तीसगढ़ सरकार, इंडिया पवेलियन, लंदन डिजाइन प्रदर्शनी के सम्मानित  प्रायोजकों में से हैं तथा इनका राज्य वन नीति, उन उन्नत विचारो का हिस्सा है जो विश्व के सबसे बड़े डिज़ाइन प्रदर्शनी में दिखाया जायेगा।  

लंदन डिजाइन प्रदर्शनी का तृतीय संस्करण 01 जून  2021  से 27  जून, 2021  तक लंदन के दिल में स्थित सॉमरसेट हाउस में आयोजित किया जायेगा जिसके संग्रहाध्यक्ष डेवलिन  होंगे।  इस प्रदर्शनी में 6  महाद्वीपों से आये, ऑस्ट्रिया, कनाडा , हॉन्कॉन्ग, भारत, इजराइल, वेनुजुएला समेत 22  देश हिस्सा लेंगे तथा गूंज आधारित विषय पर अपने विचारो को पेश करेंगे।  अपने डिजायनों के द्वारा, प्रतिभागी एस डेवलिन के प्रश्न  ‘वर्तमान के समस्याओं का डिज़ाइन के जरिये कैसे समाधान दिया जा सकता है’ के उत्तर करने का कोशिश करेंगे।

लंदन डिज़ाइन प्रदर्शनी 2021, में इंडिया पवेलियन का संचालन, भारत के प्रमुख वास्तुकार एवं डिज़ाइन विचारक निशा मेथुइ घोष के द्वारा किया जायेगा और वे भारत ने नए पारिस्थितिक एजेंडा को विश्व पटल पर रखेंगी।  

‘छोटा ही सुन्दर है : एक अरब विचार ‘ नामक प्रदर्शनी, भारत के डिज़ाइन विचारको के विचारो का ऐसा झलक होगा जो की पारिस्थितिक तंत्र से समस्याओं एवं जलवायु संकट  का नए युग के डिजाइनों से समाधान प्रस्तुत करेगा।  

इंडिया पवेलियन का प्रायोजक एवं प्रदर्शनी का हिस्सा होने के नाते,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य वन नीति को प्रस्तुत एवं प्रदर्शित करेगा ।  

इसे भी पढ़ें
विजय बघेल ने सदस्य राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का कार्यभार ग्रहण किया

छत्तीसगढ़ राज्य वन नीति को, इसके बहुआयामी डिज़ाइन एवं दूरदर्शिता के वजह से, मुख्य संचालक निशा मेथुइ घोष के द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में चुना गया है।  यह वन नीति, निजी क्षेत्र, किसानो, ग्राम पंचायतो एवं सरकारी विभागों के द्वारा, लकड़ी के लिए वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा एवं मदद देने के लिए केंद्रित है ताकि राज्य की औद्योगिक , फर्नीचर , जलावन की पूर्ति हो सके और भारत देश का लकड़ी के आयात पर निर्भरता कम हो।  इनके अलावा , ये वन नीति , राज्य में हरियाली को वृहद् रूप से बढ़ावा देगी जिससे वन क्षेत्र में वृद्धि होगा एवं राज्य में जलवायु समस्या, भूजल – स्तर , सूखा तथा बढ़ की रोकथाम में मददगार साबित होगा।  

छत्तीसगढ़ राज्य की वन नीति को मान्यता मिलना, राज्य के लिए गर्व का विषय है , और इसका  प्रदर्शन कुछ चुनिंदा एवं उन्नत विचारो के साथ, विचारो को पेश करने का सबसे बड़े प्रदर्शनी में दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा जिनपर हमारे ग्रह का भविष्य टिका है।  
लंदन के मेयर सादिक़ खान ने लंदन डिज़ाइन प्रदर्शनी का सॉमरसेट हाउस में उद्घाटन करते हुए 01 जून 2021 को ट्वीट किया ’38  प्रदर्शनी , 6  महाद्वीप साथ में एस डेवलिन का खूबसूरत ‘परिवर्तन के लिए जंगल’ सॉमरसेट हाउस के आंगन में।  लॉक डाउन के बाद पहला बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लंदन प्रदर्शनी खुला है।  यह प्रदर्शनी दुनिया के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के द्वारा कवर किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी दुनिया भर के लोगो के लिए 27 जून 2021  तक उपलब्ध रहेगा।

इसे भी पढ़ें
श्री पी के खेस उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत

क्रमांक-875

Chhattisgarh government is honored to becoming one of the sponsors of the India pavilion at the London Design Biennale and its state forest policy is the part of innovative ideas to be showcased at the world’s largest design exhibition.

The third edition of the London Design Biennale will be held from June 01, 2021 to June 27, 2021 at Somerset House in London with Es Devlin as Artistic Director. In this exhibition, 22 countries, including Austria, Canada, Hong Kong, India, Israel, Venezuela will participate from six continents and will present their views on the theme ‘Resonance’. Through their designs, the participants will try to answer Es Devlin’s question on ‘How can current problems be solved through design?’.

The India Pavilion at the London Design Exhibition 2021, will be curated by India’s renowned architect Nisha Mathew Ghosh and she will put India’s new ecological agenda on the world stage. The exhibition titled ‘Small is beautiful: A Billion stories’ will be a glimpse of the ideas of India’s design ideologues to present solutions to the problems of the ecosystem and the climate crisis with new age designs.

As the sponsor of the India Pavilion and a part of the exhibition, the Government of Chhattisgarh, under the leadership of Chief Minister Bhupesh Baghel, will present and display the State Forest Policy in the pavilion. The Chhattisgarh State Forest Policy, due to its multi-dimensional design and vision, has been chosen as the main attraction by the Chief Director of the pavilion, Nisha Mathew Ghosh.

इसे भी पढ़ें
रायपुर : कोरोना मरीजों की मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने दिया 25 नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

This forest policy, through the private sector, farmers, village panchayats and government departments, is focused on promoting and helping commercial plantations for timber so that the state’s industrial, furniture, firewood can be met and India’s dependence on timber import is reduced. Apart from these, this forest policy will promote greenery in the state in a big way, which will increase the forest area and will prove helpful in the prevention of climate problem, ground water level, drought and flood in the state.

The recognition of the forest policy of the state of Chhattisgarh is a matter of pride for the state, and its display along with some selected and innovative ideas, to the world in the biggest exhibition to present the ideas on which the future of our planet depends. Mayor of London Sadiq Khan while inaugurating the London Design Exhibition at Somerset House tweeted on 01 June 2021 “38 Exhibition, 6 Continents with Es Devlin’s beautiful ‘Forest for Change’ in the courtyard of Somerset House. The London Exhibition, the first major cultural event since the lockdown, is open.

This exhibition is being covered by reputed media organizations of the world and will be open for the public until 27 June 2021.