रायपुर :  जांजगीर-चांपा जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस :  संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
रायपुर : जांजगीर-चांपा जिले में गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित जांजगीर-चांपा जिले में अड़भार को मिला तहसील का दर्जा

जांजगीर-चांपा जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय  माहौल में मनाया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने जिला मुख्यालय स्थित हाईस्कूल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर और विविधता में एकता और शांति का प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार को तहसील बनाने की घोषणा कर अड़भार सहित आसपास के लोगों को बड़ी सौगात दी। मुख्य अतिथि द्वारा समारोह में शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को शासकीय कार्य में श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कोरोना वारियर्स भी इस अवसर पर सम्मानित हुए।

समारोह में विधायक श्री नारायण प्रसाद चंदेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जगदम्बा राय, एसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, श्री दिनेश शर्मा, श्री चोलेश्वर चंद्राकर,  अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवागंन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री रमेश पैगवार, श्रीमती नीता थवाईत, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री देवेश सिंह, श्री प्रिंस शर्मा, विवेक सिसोदिया, श्री रफीक सिद्दीकी, श्री मोती लाल डहरिया, संतोष शर्मा, गणमान्य नागरिक, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी, उपस्थित थे।