WhatsApp Group

पहडोर जलाशय जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 2.24 करोड़ की स्वीकृति
पहडोर जलाशय जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 2.24 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित पहडोर लाशय के शीर्ष कार्य के जीर्णाेंद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए   2 करोड़ 24 लाख 92 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है। जलाशय के शीर्ष कार्य के जीर्णाेंद्धार एवं नहर लाईनिंग से 30 हेक्टेयर रकबे में हो रही सिंचाई की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 81 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जलापूर्ति की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें  दुर्ग पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान: साइबर ठगी से बचने के लिए अनोखा तरीका!