मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उनके परिवारजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

इनमें श्रीमती साधना वर्मा भिलाई, डॉ. पितिलता वर्मा किरना, श्रीमत सुनीता बैस रायपुर, श्रीमती मीनू बन्छोर दुर्ग, श्री शेषनारायण बघेल पथरी, श्री छत्रपाल सिंह सिरमौर भिलाई तथा श्रीमती मधु झा शामिल हैं। इसी तरह डॉ. तरूण नायक दुर्ग, श्रीराम कुमार बघेल श्री श्रीकांत बघेल, श्री वुद्धदेव बघेल, श्री दीपक बघेल, श्री विष्णु बघेल, श्री राधेश्याम बघेल, श्री जय बघेल तथा श्री ललित बघेल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्रीमती योगेश्वरी बघेल, डॉ. दुष्यंत वर्मा, श्री राजेश बन्छोर, श्री अजय शर्मा, श्री मोती बघेल तथा श्रीमती चंद्रकांता बघेल को भी सम्मानित किया।       

इस अवसर पर संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आयोजन स्थल से वर्चुअल माध्यम से तथा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, संस्कृति विभाग के सचिव श्री अंबलगन पी., मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी एवं डॉ. खूबचंद बघेल के परिवारजन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगण मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ को मिला ई-श्रमिक सेवा राष्ट्रीय स्वर्ण पुरस्कार

Photo Gallery