रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 सितंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा सहकारी बैंक शाखा भवन मानपुर एवं मुढ़ीपार के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वर्चुअल रूप से भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे से मिशन मिलेट के अंतर्गत आईआईएमआर एवं राज्य के विभिन्न जिलों के मध्य होने वाले एमओयू में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूमिपूजन एवं मिशन मिलेट कार्यक्रम में होंगे शामिल
