WhatsApp Group

अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को लगाया गया कोरोना का टीका

राज्यपाल ने शिविर का किया अवलोकन

रायपुर, 23 मई 2021

आज यहां राजभवन के दरबार हॉल में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उनके परिजनों के लिए (18 से 44 आयु वर्ग) कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने शिविर अवलोकन किया। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस समय कोरोना से बचने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के संक्रमण से बचाव होता है और यदि किसी को संक्रमण हो भी गया तो वे जल्द ही ठीक हो जाते हैं। वैक्सीन लगाने के पूर्व चिकित्सकों के दिशा-निर्देशों का पालन करें और वैक्सीन लगाने के पश्चात् भी मास्क अवश्य पहने, हाथ धोते रहें और सामाजिक दूरी का पालन करें। राज्यपाल ने टीका लगाने वाले नागरिकों को वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। इस शिविर में 178 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीति मंगरूलकर एवं डॉ. शिशिर साहू उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित यात्री शेड का किया लोकार्पण

     क्रमांक-705/सचिन/देवेन्द्र

Source: http://dprcg.gov.in/