राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वर्षा की स्थिति, प्रभावित फसलों की जानकारी मांगी
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वर्षा की स्थिति, प्रभावित फसलों की जानकारी मांगी

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों से जिले में अब तक हुई वर्षा की स्थिति, बोई गयी खरीफ फसलों का राजस्व ग्राम बार रकबा, खण्ड एवं अनियमित वर्षा से फसलों की प्रभावित उत्पादकता की जानकारी मांगी गयी है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य ने जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर निर्धारित प्रपत्र में 17 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन को प्रषित करने के निर्देश दिए हैं।