रायपुर, 3 फरवरी 2020

राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू होने में सिर्फ पांच दिन रह गए हैं। महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के संगम पर माघ पूर्णिमा 9 फरवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि 21 फरवरी तक चलने वाली इस मेले की तैयारी जोरो पर हैं। धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मेला समिति की बैठक लेकर राजिम पुन्नी मेले को उसके मूल स्वरूप में मेले के रूप में पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। श्री साहू ने मेला स्थल का निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सांैपी है। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को राजिम लोचन भगवान के दर्शन तथा मेला भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नही हो, इसके लिए पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेला अवधि के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में भी गरियाबंद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।  

क्रमांक 5385/काशी