chhattisgarh-agriculture
chhattisgarh-agriculture

राज्य में धान की 41 और मक्का की 32 फीसद हो चुकी बुआई : अरहर, मूंगफली और सोयाबीन हुई 25 प्रतिशत बोनी

राज्य में खरीफ फसलों की बुआई तेजी से जारी है। अब तक राज्य में 17 लाख 49 हजार 770 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन में बोनी के लिए निर्धारित 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे का 36 प्रतिशत है। धान की बुआई 15 लाख 13 हजार 650 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 36 लाख 95 हजार 420 हेेक्टेयर का 41 प्रतिशत है। इसी तरह राज्य में मक्का की बोनी 83 हजार 510 हेक्टेयर में की जा चुकी है, जो इस साल बोनी के लिए निर्धारित 2 लाख 58 हजार 230 हेक्टेयर के लक्ष्य का 32 प्रतिशत है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सभी क्षेत्रों अच्छी बारिश के चलते खरीफ फसलों की बुआई लगातार जारी है। अनाज फसलों के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलों की बुआई में भी किसान जुटे हुए हैं। अरहर की 34 हजार 450, मूंगफली की 14 हजार 780 तथा सोयाबीन की 27 हजार 580 हेक्टेयर में बोनी पूरी हो चुकी है, जो कि इस साल इन फसलों के लिए निर्धारित बुआई के रकबे के लक्ष्य का 25 प्रतिशत है। अब तक अनाज फसलों की कुल बोनी 16 लाख 5 हजार 250 हेक्टेयर रकबे में, दलहन फसलों की 52 हजार 350 हेक्टेयर में, तिलहन फसलों की बोनी 44 हजार 450 हेक्टेयर में तथा अन्य खरीफ फसलों की बोनी 47 हजार 720 हेक्टेयर में की जा चुकी है। 

इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात