• विभागीय अधिकारियों को साईट निरीक्षण करने और ठेकेदार को दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश

रायपुर, 14 जून 2021

लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के निर्माणाधीन गोगांव अंडर ब्रिज की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में देरी के लिए संबंधित ठेकेदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्ता के साथ दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने विभागीय अधिकारियों को साईट निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यपालन अभियंता को प्रतिदिन, अधीक्षण अभियंता को प्रत्येक तीन दिन में और प्रमुख अभियंता को हर 15 दिन में साईट का निरीक्षण कर प्रगति प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को चालू जून महीने से दिसम्बर महीने तक हर महीने की जाने वाले कार्यों का विवरण और उसकी पूर्णता की जानकारी विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने आगामी दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदार और फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता श्री व्ही.के. भतपहरी सहित विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री ने राजधानी के निर्माणाधीन गोगांव अंडर ब्रिज का किया निरीक्षण - ठेकेदार को दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश
लोक निर्माण मंत्री ने राजधानी के निर्माणाधीन गोगांव अंडर ब्रिज का किया निरीक्षण – ठेकेदार को दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश